दुर्घटना में युवक की मौत एनएच-31 तीन घंटे जाम
बख्तियारपुर: एनएच-31 पर धोबा नदी के पास ट्रैक्टर व ट्रक के बीच हुई टक्कर में ट्रैक्टर सवार युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की शाम की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी चंद्रिका राय के 28 वर्षीय पुत्र श्रीकांत यादव के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक […]
बख्तियारपुर: एनएच-31 पर धोबा नदी के पास ट्रैक्टर व ट्रक के बीच हुई टक्कर में ट्रैक्टर सवार युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की शाम की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी चंद्रिका राय के 28 वर्षीय पुत्र श्रीकांत यादव के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पहुंचे तथा शव को उठा घर ले आये.
इधर , सूचना मिलते ही पुलिस मृतक घर पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गयी. बाद में घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने पटना-बख्तियारपुर फोर लेन को जाम कर दिया. ग्रामीण करीब तीन घंटे तक शव को सड़क पर रख कर जमे रहे. नतीजन सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह वहां पहुंचे तथा जाम को हटाने का प्रयास किया. बाद में स्थानीय विधायक अनिरुद्ध यादव के वहां पहुंचने एवं उनके अथक प्रयास से जाम को हटाया गया.