16 जुलाई तक रद्द हुईं 31 ट्रेनें
पटना: इटारसी जाने वाली ट्रेनें के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. इटारसी रूट को जाने वाली 31 ट्रेनों को 14 जुलाई से 16 जुलाई तक फिर से रद्द कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इटारसी के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम में […]
पटना: इटारसी जाने वाली ट्रेनें के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. इटारसी रूट को जाने वाली 31 ट्रेनों को 14 जुलाई से 16 जुलाई तक फिर से रद्द कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इटारसी के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम में लगी आग के चलते ट्रेन रद्द किये जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वहां ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य किया जा रहा है. वहीं ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि सबसे अधिक परेशानी कंफर्म टिकट वाले यात्रियों हो रही है, जिन्होंने दो से तीन महीने पहले टिकट लिये थे.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
14 जुलाई :
12141/12142 राजेंद्र नगर एलटीटी एक्स.
12295 संघमित्र एक्सप्रेस
12791/12792 सिकंदराबाद पटना एक्स.
13202 लोकमान्य तिलक राजेंद्र नगर एक्स.
15 जुलाई :
12149/12150 पूणो पटना एक्सप्रेस
12142 राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस
12296 संघमित्र एक्सप्रेस
13201 राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस
16 जुलाई :
12141 एलटीटी राजेंद्र नगर एक्सप्रेस
12149 पूणो पटना एक्सप्रेस
12296 संघमित्र एक्सप्रेस
12791/12792 सिकंदराबाद पटना एक्स.
13202 लोकमान्य तिलक राजेंद्र नगर एक्स.