14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी ने बढाया भाजपा पर दबाव, कहा सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो सभी के रास्ते हैं खुले

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी और जनाधिकार पार्टी के संरक्षण व सांसद पप्पू यादव ने एनडीए की मुश्किलें बढ़ा दी है. जीतन राम मांझी ने रविवार को जहां साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो सभी के लिए रास्ते खुले […]

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी और जनाधिकार पार्टी के संरक्षण व सांसद पप्पू यादव ने एनडीए की मुश्किलें बढ़ा दी है. जीतन राम मांझी ने रविवार को जहां साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो सभी के लिए रास्ते खुले हुए हैं. वहीं, पप्पू यादव ने एनडीए से जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर दी है.

अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान जीतन राम मांझी ने सांसद पप्पू यादव का जिक्र करते हुए कहा कि सामाजिक मसलों पर वे हमेशा पप्पू यादव के साथ रहे है. उन्होंने कहा कि एक कार्यक्र म के दौरान पप्पू यादव से कल उनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान उन्होंने मुझसे समय मांगा और आज हम दोनों के मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में अनेक मसलों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ जो हमारा गंठबंधन होने की बात है उसमें सीटों के बंटवारे को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है. बिहार विधान परिषद् चुनाव को लेकर इस पर कोई बात नहीं हो पायी थी. अब इस पर दो-चार दिनों में बात हो जायेगी. गरीब हो या अमीर वह अपने सम्मान के लिए जीता है. अगर सम्मानजनक बातें होगी तो एनडीए से अलग होने का कोई सवाल नहीं है, लेकिन सम्मानजनक बात नहीं हुई तो सबके लिए अलग-अलग रास्ते खुले हुए हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि पप्पू यादव अगर हमारे साथ आ जाते हैं तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गंठबंधन को असफल करने में हमें सहूलियत होगी. एनडीए से गंठबंधन और अन्य निर्णयों की बात 20 जुलाई को की जायेगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी बस यह बताने में व्यस्त हैं कि फिर एक बार नीतीश कुमार, इससे आगे वे जा ही नहीं रहे हैं. ऐसे में बिहार में बहुत भयावह स्थिति उत्पन्न होने वाली है. उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी की ललक में नीतीश ने उनपर सीएम पद त्यागने के लिए दबाव बनाया और इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाये गये. मांझी ने कहा कि गरीब के सेक्टर के काम सिर्फ नाम का हुआ है. नीतियां बनायी गयी पर गरीबों तक लाभ नहीं पहुंचा. इस दिशा में हम काम करने लगे थे और बस इंप्लिमेंट करना बाकी था कि परिस्थितियां ऐसी आयी कि हमें त्यागपत्र देना पड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार समाज के लिए नहीं कुरसी के लिए फिक्रमंद हैं. लालू प्रसाद व नीतीश कुमार 25 सालों में गरीबों के बित कुछ काम नहीं किये हैं. आगे फिर से वे सत्ता में आये तो वो दिन बिहार के लिए काला दिन होगा.

जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में बहुत बाहुबली हैं. नीतीश कुमार सही करना चाहते हैं और उनमें हिम्मत है तो सबों पर कार्रवाई करें. ऐसे एक-दो नहीं दो-तीन दर्जन बाहुबली हैं, जो सीधे तौर पर इनसे संपर्क रखते हैं. इन लोगों को सामने लाकर उन पर कार्रवाई करें.

मांझी को सीएम उम्मीदवार घोषित करे एनडीए : पप्पू
जनाधिकार पार्टी के संरक्षण व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा जिस प्रकार जदयू-राजद गंठबंधन ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है उसी तरह एनडीए भी जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री का प्रत्याशी घोषित करे. जब एनडीए नीतीश कुमार को सीएम बना सकता है तो जीतन राम मांझी को क्यों नहीं. जीतन राम मांझी ने बिहार में सामाजिक न्याय को धरातल पर उतारा. उन्होंने कहा वे जीतन राम मांझी के साथ पहले भी थे और आगे भी रहेंगे. एनडीए यह समझ ले कि वे और जीतन राम मांझी एक हैं. हम और जनाधिकार पार्टी का मर्ज होगा या फिर गंठबंधन होगा इस पर 20 जुलाई के बाद विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें