रमजान इबादत व बरकत का महीना : मुख्यमंत्री

फुलवारीशरीफ : रविवार को फुलवारी शरीफ में प्रसिद्ध खानकाह- ए -मुजिबिया के कम्युनिटी हॉल में स्थानीय विधायक व खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मामलों के मंत्री श्याम रजक ने रमजान के पाक महीने में दावते इफ्तार की पार्टी दी. इस इफ्तार मेंमुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राजद प्रमुख लालू प्रसाद,सांसद आरसीपी सिंह व प्रवक्ता संजय सिंह समेत कई मंत्री, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 5:22 AM
फुलवारीशरीफ : रविवार को फुलवारी शरीफ में प्रसिद्ध खानकाह- ए -मुजिबिया के कम्युनिटी हॉल में स्थानीय विधायक व खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मामलों के मंत्री श्याम रजक ने रमजान के पाक महीने में दावते इफ्तार की पार्टी दी. इस इफ्तार मेंमुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राजद प्रमुख लालू प्रसाद,सांसद आरसीपी सिंह व प्रवक्ता संजय सिंह समेत कई मंत्री, विधायक व सांसद समेत सैकड़ों की संख्या में रोजेदार भी शरीक हुए.
इफ्तार बाद रोजेदारों के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुल्क व राज्य में अमन- चैन के साथ बिहार में विकास की बयार बहते रहने की दुआ मांगी .दावते इफ्तार में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार व राजद प्रमुख लालू प्रसाद का स्वागत मंत्री श्याम रजक ने किया. मौके पर खानकाह-ए-मुजिबिया के प्रबंधक हजरत सयैद शाह मिन्हाजुद्दीन कादरी, इमारत शरिया के नाजिम मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी, प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ,पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक अख्तरु ल इमान शाहीन, राजद एमएलसी भोला राय ,विधायक अब्दुल गफूर ,तेजस्वी यादव ,सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इर्सादुल्लाह आदि मौजूद थे .
मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान इबादत व बरकत का मुकद्दस महीना है . इस माह में अमीर-गरीब व ऊंच -नीच का भेदभाव मिटा कर एक दस्तरखान पर एक साथ रोजा खोल कर इफ्तार करते हैं. इससे समाज में अमन- चैन के साथ सामाजिक समरसता प्रगाढ़ होती है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा की रमजान का महीना भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है. उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि बिहार में राजद और जदयू महागंठबंधन के आगे सब फेल है. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का कोई विरोधी दूर- दूर तक नजर नहीं आ रहा है. राजद सुप्रीमो ने अपने निराले अंदाज में कहा कि दायें -बायें कहीं कोई नहीं है . मौके पर प्रदेश महासचिव अफताब आलम, गुड्डू राजक,पप्पू खान, खुर्शीद आलम , पप्पू चांद आदि शामिल रहे .
लालू ने दी इफ्तार की दावत
फुलवारीशरीफ : इफ्तार के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने पुत्र तेजस्वी यादव के साथ खानकाह- ए-मुजिबिया के गद्दीनशी हजरत मौलाना सयैद शाह आयतुल्लाह कादरी से उनके हुजरे में मुलाकात कर अपने आवास पर सोमवार को आयोजित होनेवाले दावत- ए -इफ्तार में शिरकत करने की दावत भी दी . इधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद खलीलपुरा स्थित इमारत- ए-शरिया के अमीर शरियत हजरत मौलाना निजामुद्दीन से मुलाकात कर उनको भी अपने आवास पर सोमवार को होनेवाली इफ्तार पार्टी की दावत दी.
पटना सिटी में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
पटना सिटी : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा रविवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार में एसडीओ अनिल राय, संजय राज, शारिफ अहमद रंगरेज, रणजीत प्रभाकर, अनंत अरोड़ा, राजेश राय, अंजनी पटेल, गणोश कुमार, ईश्वर अग्रवाल, मनोज कुमार, कलीम इमाम, शशिकांत गुप्ता, कलीमउद्दीन आदि थे. मदरसा गली में साजिदा बानो ने दावत-ए-इफ्तार आयोजित किया. वार्ड 58 के पार्षद विनोद कुमार की ओर से दी गयी इफ्तार पार्टी में महापौर अफजल इमाम भी शामिल हुए.
अल्लाह को राजी करना रोजा है : अल्लाह के प्रति अपनी वचनबद्धता कायम रखते हुए इबादत कर राजी करना ही रोजा है. इसलामी दर्शन में रोजे को नमाज व जकात के बाद सबसे ज्यादा महत्व प्राप्त है. यह बात रविवार को खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जदननशीन सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी ने दावत-ए-इफ्तार की तकरीर में कही. इफ्तार का आयोजन वार्ड 59 की पार्षद मुमताज जहां व मो जावेद ने किया था.

Next Article

Exit mobile version