बियर बार के मालिक के साला को मारी गोली

पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल के गेट के समीप चांदनी फैमिली रेस्टोरेंट व बियर बार के मालिक मुकेश कुमार के साला मनोज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. इससे वहां पर अफरातफरी मच गयी. इसका फायदा उठाते हुए अपराधी पैदल ही निकल गये. पत्रकार नगर पुलिस दल-बल के साथ पहुंची, वहीं घायल को पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 5:24 AM
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल के गेट के समीप चांदनी फैमिली रेस्टोरेंट व बियर बार के मालिक मुकेश कुमार के साला मनोज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. इससे वहां पर अफरातफरी मच गयी. इसका फायदा उठाते हुए अपराधी पैदल ही निकल गये. पत्रकार नगर पुलिस दल-बल के साथ पहुंची, वहीं घायल को पहले पीएमसीएच ले जाया गया, बाद में निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया. जहां उनकी हालत खराब थी.
मनोज कुमार बियर बार को दस बजे रात्रि में बंद करने के बाद कर्मचारियों से कुछ देर बात की और फिर अपनी बाइक से कुम्हरार स्थित आवास की ओर निकले. लेकिन जैसे ही वे कुछ दूरी पर पहुंचे, वैसे ही अपराधियों ने उन पर फायरिंग की.
उन्होंने हेलमेट लगा रखा था, जिसके कारण गोली हेलमेट से छिटकते हुए गरदन पर लगी और वे खून से लथपथ हो कर गाड़ी लेकर गिर गये. गोली लगने का हो-हल्ला हुआ और पत्रकार नगर पुलिस तुरंत ही पहुंच गयी.
भीड़-भाड़ इलाके में घटना को दिया अंजाम
अपराधियों ने इस घटना को लगभग दस बज कर 15 मिनट पर अंजाम दिया. उस समय वहां काफी भीड़ थी. इतने भीड़-भाड़ इलाके में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और निकल भागने में सफल रहे. खास बात यह है कि गोली जिस अंदाज में चलायी गयी है, उससे यह प्रतीत होता है कि किसी शार्प शूटर ने घटना को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version