सायंस कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में मारपीट

पटना : रविवार की शाम खेलने को लेकर हुए विवाद में सायंस कॉलेज ग्राउंड में दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हुई. इस दौरान लाठी-डंडे व मुक्कों से मारपीट हुई. इसी बीच एक पक्ष ने एक बाइक में आग लगा दी और उसके समीप ही रखी बाइक भी आग की चपेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 5:25 AM
पटना : रविवार की शाम खेलने को लेकर हुए विवाद में सायंस कॉलेज ग्राउंड में दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हुई. इस दौरान लाठी-डंडे व मुक्कों से मारपीट हुई. इसी बीच एक पक्ष ने एक बाइक में आग लगा दी और उसके समीप ही रखी बाइक भी आग की चपेट में आने से जल गयी.
इस घटना के बाद भगदड़ की स्थिति हो गयी और अशोक राजपथ पर काफी संख्या में लोग भागने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी विवेकानंद, पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. हालांकि जिन दो गुटों में मारपीट हुई थी, उसमें से कोई भी पक्ष पुलिस के पास नहीं पहुंचा.
जले हुए एक बाइक के मालिक की पहचान कर ली गयी है. यह महेंद्रू का रहनेवाला है और वहां शाम में ग्राउंड में दौड़ने के लिए आया था. हालांकि एक अन्य बाइक के मालिक की तलाश की जा रही है. पुलिस यह आशंका जता रही है कि बाइक मालिक भी मारपीट में शामिल था. बाइक पूरी तरह जल चुकी थी, इससे पुलिस को पहचानने में परेशानी हो रही थी. अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version