बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन करें अप्लाइ

आपकी सुविधा से जुड़ीं दो खबरें पटना : बिजली कनेक्शन के लिए अब ऑफिस की दौड़ नहीं लगानी होगी. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने पटना समेत 17 जिलों में ऑनलाइन बिजली कनेक्शन देने की शुरुआत की है. इसके लिए उपभोक्ताओं को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 5:27 AM
आपकी सुविधा से जुड़ीं दो खबरें
पटना : बिजली कनेक्शन के लिए अब ऑफिस की दौड़ नहीं लगानी होगी. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने पटना समेत 17 जिलों में ऑनलाइन बिजली कनेक्शन देने की शुरुआत की है.
इसके लिए उपभोक्ताओं को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इतना ही नहीं आवेदक न्यू कनेक्शन को लेकर ली जाने वाली राशि का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ हाइ टेंशन (एचटी) कनेक्शन लेने वाले आवेदकों को दी गयी है. भविष्य में सामान्य उपभोक्ता भी इसका लाभ ले सकेंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट पर करें लॉग इन
आवेदकों को इसके लिए सबसे पहले 666.2ुस्रूि’.्रल्ल पर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करते ही उनको मुख्य पेज पर ‘ अप्लाइ फॉर न्यू कनेक्शन एचटी ’ का लिंक उपलब्ध होगा. लिंक पर क्लिक करते ही उनको आवेदन के लिए किये जाने वाले पांच स्टेप की जानकारी मिलेगी. आगे बढ़ने पर ऑनलाइन फॉर्म मिलेगा. इस पर सप्लाइ डिवीजन, सब डिवीजन, सेक्शन सेलेक्ट करने के बाद नाम, पता व लिये जाने वाले लोड की सामान्य जानकारी भरनी होगी.
वेबसाइट पर ही आवेदक का फोटो व डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा. अगले चरण में ऑनलाइन भुगतान करते ही उन्हें भुगतान स्लिप मिल जायेगा. इसके बाद बिजली इंजीनियर खुद आवेदक से संपर्क कर कनेक्शन उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे. छोटे-मोटे व बड़े उद्योग लगाने वालों के साथ ही निजी व सरकारी कार्यालयों में कनेक्शन लेने वाले इच्छुक आवेदकों को इससे लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version