पीएमसी में बनेगा एंटी रैगिंग सेल

आइजीआइएमएस में एमबीबीएस का नामांकन 16 व 17 को पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में 13 और आइजीआइएमएस में 16 जुलाई से एमबीबीएस 2015-16 के लिए नामांकन शुरू होगा. नामांकन लेने के साथ नये छात्रों के साथ रैगिंग की घटना नहीं हो. इस संबंध में दोनों मेडिकल कॉलेजों में एंटी रैगिंग सेल का गठन रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 5:28 AM
आइजीआइएमएस में एमबीबीएस का नामांकन 16 व 17 को
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में 13 और आइजीआइएमएस में 16 जुलाई से एमबीबीएस 2015-16 के लिए नामांकन शुरू होगा. नामांकन लेने के साथ नये छात्रों के साथ रैगिंग की घटना नहीं हो. इस संबंध में दोनों मेडिकल कॉलेजों में एंटी रैगिंग सेल का गठन रविवार की देर शाम किया गया है. पीएमसी व आइजीआइएमएस प्रशासन ने हॉस्टल में रहने वाले एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की है.छात्रों को एक शपथ पत्र भेजा गया है, जिसमें रैगिंग नहीं करने को लेकर लिखित लिया गया है. इसके बाद भी अगर कोई नये या पुराने छात्र रैगिंग में दोषी पाये जायेंगे,तो उन पर कार्रवाई होगी.
बनी टीम
टीम में प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा, एनॉटामी विभागाध्यक्ष डॉ
खुर्शीद आलम, न्यूरो रोग विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार अग्रवाल, मेडिसिन विभाग विभागाध्यक्ष डॉ जेकेएल
दास, सजर्री विभागाध्यक्ष डॉ अजीत बहादुर सिंह व पीरबहोर थाना प्रभारी शामिल हैं.
कैसे काम करेगी टीम
रैगिंग की कोई सूचना यदि टीम को मिलती है, तो दूसरे दिन टीम सूचना के आधार पर मामले की जांच करेगी. टीम एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्राचार्य को सौंप देगी. इसके बाद टीम निर्णय लेगी कि संबंधित छात्र को क्या दंड दिया जाये. प्राचार्य का कहना है कि रैगिंग जैसी घटना की रोकथाम के लिए पुराने छात्रों की काउंसेलिंग हो रही है, जिसके तहत छात्रों को रैगिंग के बाद मिलने वाले दंड के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.
छात्रों की सूची भी तैयार
टीम ने ऐसे छात्रों की सूची भी तैयार कर ली है जिन पर रैगिंग करने का शक है. उन पर टीम बराबर नजर रखेगी. इसके लिए परिसर में एंटी रैगिंग सेल के द्वारा हॉस्टल, लैब और क्लास में पोस्टर चिपकाये जायेंगे. इधर, छात्रों के बीच पर्चे भी बांटे जायेंगे, जिसमें रैंगिग में दोषी पाये जाने वाले के विरुद्ध होने वाली कार्रवाई की विस्तार से
जानकारी होगी.

Next Article

Exit mobile version