Advertisement
आज राजद का राजभवन मार्च
पटना : जातीय जनगणना की रिपोर्ट जल्द जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को राजद का राजभवन मार्च होगा. इसका नेतृत्व खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. गांधी मैदान से मार्च शुरू होगा, जो डाकबंगला चौराहा, स्टेशन गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक पर खत्म होगा. वहां एक सभा होगी, जिससे लालू प्रसाद […]
पटना : जातीय जनगणना की रिपोर्ट जल्द जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को राजद का राजभवन मार्च होगा. इसका नेतृत्व खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. गांधी मैदान से मार्च शुरू होगा, जो डाकबंगला चौराहा, स्टेशन गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक पर खत्म होगा. वहां एक सभा होगी, जिससे लालू प्रसाद समेत वरीय पार्टी नेता संबोधित करेंगे.
लालू प्रसाद खुली जीप पर सवार होकर मार्च का नेतृत्व करेंगे. राजद के मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता ने बताया कि लालू प्रसाद 11 बजे गांधी मैदान के पास जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद पूरा जत्था राजभवन के लिए निकल पड़ेगा. मार्च में रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह, अब्दुलबारी सिद्दीकी जेपी यादव, बुलो मंडल, डॉ रामचंद्र पूव्रे, रघुनाथ झा, मुंद्रिका सिंह यादव, कांति सिंह, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम, रामजी मांझी के अलावा सभी विधायक, विधान पार्षद, जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
उन्होंने बताया कि सभी के हाथ में तख्ती और झंडा रहेगा. तख्ती पर नारा होगा- जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी करो, गरीबों-पिछड़ों पर जुल्म नहीं चलेगी, गरीबों पर अत्याचार बंद करो, जनसंख्या के आधार पर बजट बनाओ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement