10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति जनगणना रिपोर्ट मंडल से भी बड़ा मुद्दा : लालू

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि मंडल से भी बड़ा मुद्दा होगा जाति जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं करना. जातीय जनगणना की रिपोर्ट को छुपाया गया है. हम इस मुद्दे को लेकर चुप नहीं बैठेंगे. यह लंकाकांड होगा. मैं पूंछ में बांधूंगा. कल से इसकी शुरुआत है. रिपोर्ट जारी कराने के लिए […]

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि मंडल से भी बड़ा मुद्दा होगा जाति जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं करना. जातीय जनगणना की रिपोर्ट को छुपाया गया है. हम इस मुद्दे को लेकर चुप नहीं बैठेंगे. यह लंकाकांड होगा. मैं पूंछ में बांधूंगा. कल से इसकी शुरुआत है.
रिपोर्ट जारी कराने के लिए मैं खुद सोमवार को सड़क पर उतरूंगा. लालू प्रसाद रविवार को प्रदेश कार्यालय में राजद के विधि प्रकोष्ठ के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश का पहला ओबीसी पीएम मैंने बनाया. नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों के हक का पेपर दबा लिया है. मंडल का इतिहास बहुत बड़ा है.
मैं मंडल आंदोलन पर किताब लिखूंगा. उन्होंने कहा कि अब चौकन्ना रहने की जरूरत है. देश खतरे में हैं. नरेंद्र मोदी को वोट देनेवालों को देश कभी माफ नहीं करेगा. देश टूट के कगार पर खड़ा है. देश में तानाशाही नेतृत्व है. मोदी को बचानेवाले ही कह रहे हैं देश में इमरजेंसी जैसी हालत है.
उन्होंने कहा कि मंडल के विरोध में कमंडल का रथ सोमनाथ से निकला था, जिसकी पायलटिंग नरेंद्र मोदी ने की थी. उस रथ को मैंने रोका. आज उनको ओबीसी की याद आ रही है. पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों पर आरएसएस के लोग नजर रख रहे हैं.
हर मंत्री के घर पर संघ का आदमी बैठा है. हर आने-जानेवाले पर नजर रखी जा रही है. रामविलास पासवान का हाल तो ताड़ से गिरे खजूर पर अटके जैसी हो गयी है. रामविलास सीएम बन सकते हैं. पर, उनको कोई सीएम नहीं बना रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी ताकत को कोई दबा नहीं सकता. सांप्रदायिकता से मुकाबले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गंठबंधन किया है.
राजनीति की शुरुआत करनेवाला व्यक्ति सबसे पहले लालू प्रसाद का नाम लेता है. जेल जानेवाला मुझ पर साजिश का आरोप लगाता है. अब अपराधी लोग अपराधमुक्त बिहार की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों द्वारा मुङो घोटालेबाज कहा जाता है. व्यापमं में मर्डर पर मर्डर हो रहा है. जीतन राम मांझी व पप्पू यादव के बयान से बचते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी जाने कि उनसे क्या डील हुआ है.
मैं मांझी पर कुछ नहीं बोलूंगा. जिसको जहां जाना है, चला जाये. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजनीति प्रसाद, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, विधि प्रकोष्ठ के अरुण कुमार, उपेंद्र यादव, अजय कुमार सहित जिलों से आये अधिवक्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें