पटना के विकास को नीतीश सरकार ने किया ठप : मोदी

कुम्हरार विस क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार ने पिछले दो साल से पटना का विकास ठप कर दिया है. वह रविवार को कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 6:13 AM
कुम्हरार विस क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार ने पिछले दो साल से पटना का विकास ठप कर दिया है. वह रविवार को कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तन्मयता के साथ जुटने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया.
श्री मोदी ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार से अलग हुई पटना का विकास ठहर गया. नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि यहां का विकास हो. पटना में आधारभूत सुविधाओं की स्थिति खराब है. उन्होंने गंठबंधन को तोड ़कर बिहार की जनता का अपमान किया. ऐसे लोगों को जनता छोड़ेगी नहीं. जबसे लालू व नीतीश एक हुए हैं, बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है.
बिहार के लोग लालू राज के दिनों को भूले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में इस बार जिस तरह चोरी हुई, उससे राज्य शर्मशार हुआ. केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि नीतीश के राज में बिहार की विकास दर 16 से घट कर 8} पर पहुंच गयी. भाजपा के सरकार से हटने के बाद बिहार लगातार पिछड़ता जा रहा है. विकास ठप है और अपराध बढ़ गया है. केंद्र बिहार को पहले की तुलना में 14 हजार करोड़ अधिक दे रहा है. सम्मेलन को सूरज नंदन मेहता, नीतीन नवीन, किरण धई, सत्येंद्र कुशवाहा, संजय मयूख, सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता सीताराम पांडेय ने किया.
वोट बढ़ाने का टास्क दिया
विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश व लालू का ‘नीला’ मॉडल जहर का मॉडल है. जिस कांग्रेस के खिलाफ नीतीश , लालू लड़े, आज कुरसी के लिए उसी के साथ हो गये. अभी घर- घर जाकर दस्तक दे रहे हैं, लेकिन गांधी मैदान बलास्ट , बगहा गोलीकांड, गांधी मैदान हादसा, मिड डे मिल की घटना में किसी का आंसू पोछने नीतीश कुमार किसी के घर पर नहीं गये. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार वोट को बढ़ना है.
उन्होंने हरेक बूथ पर सौ- सौ वोट बढ़ाने का टास्क कार्यकर्ताओं को दिया. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि विधान परिषद की जीत पर इतराना नहीं है, बल्कि इस उत्साह को विधानसभा चुनाव में दिखाना है. सांसद डा. सीपी ठाकुर व आरके सिन्हा ने नीतीश सरकार को उखाड़ फेकने व भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से जुट जाने को कहा. इसके पहले विधायक अरुण सिन्हा ने विधान सभा का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

Next Article

Exit mobile version