विस चुनाव : 16 तक 141 विधानसभा क्षेत्रों में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन
पटना : जदयू का विधानसभा क्षेत्रवार कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहा है. सोमवार को 243 विधानसभा क्षेत्र में से 33 विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह दीघा विधानसभा क्षेत्र के राजाबाजार के पास शहनाई सामुदायिक भवन में पार्टी के कार्यकर्ताओं […]
पटना : जदयू का विधानसभा क्षेत्रवार कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहा है. सोमवार को 243 विधानसभा क्षेत्र में से 33 विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह दीघा विधानसभा क्षेत्र के राजाबाजार के पास शहनाई सामुदायिक भवन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ मुख्य रूप से जदयू नेता चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, अजय सिंह और प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य मौजूद रहेंगे.
जदयू ने 13-16 जुलाई तक 141 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करने की तैयारी की है और इसके लिए पार्टी ने 18 टीमें भी बनायी हैं, जो विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी. इसमें विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे और उनको हर घर दस्तक कार्यक्रम को और तेजी से चलाने का निर्देश दिया जायेगा. साथ ही नीतीश सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताने और फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी दिलाया जायेगा.
मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार को चनपटिया व बेतिया विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. मंत्री रंजू गीता, पूर्व सांसद मीना सिंह और युवा जदयू अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में बथनाहा व रीगा में, मंत्री विजेंद्र यादव के नेतृत्व में राजनगर-झंझारपुर, मंत्री लेसी सिंह के नेतृत्व में फारबिसगंज व सिकटी, मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के नेतृत्व में रूपौली व पूर्णिया में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा.
वहीं, मंत्री बैजनाथ सहनी के नेतृत्व में हाटाघाट व बहादुरपुर, सांसद संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में सीवान व बड़हरिया, सांसद रामनाथ ठाकुर व मंत्री राम लखन राम रमण के नेतृत्व में मांझी व एकमा, मंत्री विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में रोसड़ा व विभूतिपुर विस क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इसके अलावे मंत्री राजीव रंजन सिंह व सांसद गुलाम रसूल बलियावी के नेतृत्व में मटिहानी व तेघड़ा, सांसद कहकशां परवीन के नेतृत्व में सुल्तानगंज व अमरपुर, मंत्री दामोदर रावत व सांसद कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में जमुई व सिकंदरा, सांसद आरसीपी सिंह व मंत्री जय कुमार सिंह के नेतृत्व में शाहपुर व ब्रह्मपुर, सांसद अली अनवर अंसारी के नेतृत्व में दिनारा व काराकाट, मंत्री श्याम रजक व विनोद प्रसाद यादव के नेतृत्व में बोधगया व गया और मंत्री श्रवण कुमार के नेतृत्व में लालगंज व वैशाली में सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन होगा.
हर प्रखंड व जिले में प्रशांत किशोर करेंगे समीक्षा
घर-घर दस्तक कार्यक्रम
पटना : जदयू के ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम का पहला चरण पूरा हो गया है. अब प्रखंड और जिला स्तर पर इसकी समीक्षा होगी. सभी जिलों में जदयू के प्रचार अभियान की कमान संभाल रहे प्रशांत किशोर व उनकी टीम इसकी समीक्षा करेगी. इसकी जानकारी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि दो जुलाई से 11 जुलाई तक ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम का पहला चरण चला. इसमें घर-घर में दस्तक दी गयी व जनसंपर्क अभियान चलाया गया. किस प्रखंड के कितने-कितने घरों में दस्तक दी गयी, इसकी रिपोर्ट प्रखंडों से जिलों में और जिलों से पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंगायी जा रही है. अगले दो से तीन दिनों में समीक्षा कर रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय पहुंच जायेगी.
सभी जिलों से पहले चरण में कितने घरों में दस्तक कार्यक्रम चला, जिन प्रखंडों या पंचायतों में यह अभियान शुरू नहीं
हुआ, तो किस कारण से शुरू नहीं हो सका, इसकी रिपोर्ट मंगायी जा रही है. उन्होंने बताया कि दस्तक की जिलावार समीक्षा प्रशांत किशोर व उनकी टीम करेगी. मुजफ्फरपुर और पटना में इसकी समीक्षा हो चुकी है. इसमें कई पंचायतों व प्रखंडों में हर घर दस्तक के किट नहीं पहुंचने की कार्यकर्ताओं ने शिकायत भी की थी. इस पर तत्काल उन्हें किट मुहैया कराया गया. 13 जुलाई से जदयू के शुरू हो रहे विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता
सम्मेलन में भी हर घर दस्तक की समीक्षा की जायेगी.
हर घर दस्तक का पहला चरण पूरा होने के बाद भी रविवार को भी राजधानी के कई मुहल्लों में जन संपर्क अभियान चला. जदयू के प्रदेश महासचिव ने रवींद्र सिंह ने पटना किदवईपुरी और पीएनटी कॉलोनी के घरों में दस्तक दी. उन्होंने अपनी टीम के साथ करीब 100 घरों में जन संपर्क अभियान चलाया. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में जदयू नेता-कार्यकर्ताओं ने राजधानी के मौर्या लोक कॉम्पलेक्स, इंदिरा नगर एरिया, एलसीटी घाट एरिया, राजीव नगर व अशोक नगर के घरों में दस्तक दी. इस मौके पर राजेश कुमार, राकेश राज, अखिलेश सिंह, भाष्कर बिहारी समेत अन्य मौजूद थे.