13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन मार्च के बहाने लालू ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा विस चुनाव में कमंडल बनाम मंडल की होगी लड़ाई

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट जारी कराने के लेकर राजभवन मार्च पर निकले लालू प्रसाद ने आज राजधानी के आर ब्लॉक पर घोषणा की कि विधानसभा चुनाव की लड़ाई कमंडल बनाम मंडल की होगी. मंडलवाले कमंडल को फोड़ देंगे. मंडलवाले […]

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट जारी कराने के लेकर राजभवन मार्च पर निकले लालू प्रसाद ने आज राजधानी के आर ब्लॉक पर घोषणा की कि विधानसभा चुनाव की लड़ाई कमंडल बनाम मंडल की होगी. मंडलवाले कमंडल को फोड़ देंगे. मंडलवाले युद्ध के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट आ गया तो भाजपा का पोल खुल जायेगा. वह बैकवर्ड खेल खेलने नहीं आये हैं. लेकिन जब संविधान में लिखा है कि एससी/एसटी को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मिलेगा तो इन वर्गो की आबादी बढ़ी है. उसके अनुसार आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए.

लालू प्रसाद ने आर ब्लॉक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे भीख नहीं मांग रहे हैं. पर देश में छह करोड़ भीख मांगनेवाले लोग हैं वह कौन है, उसका हिसाब तो बताना पड़ेगा. 51 फीसदी लोग मजदूर हैं, आधा लोग भूमिहीन है तो वह बकरी कहां चरायेगा. जाति जनगणना रिपोर्ट प्रकाशित होगा तो उसके अनुसार गरीबों के लिए बजट बनेगा. रिपोर्ट जारी कर यह बताना ही होगा कि जो गणना हुई है उसमें किसकी स्थिति क्या है. लालू प्रसाद ने 25 जुलाई को बिहार बंद की घोषणा करने के बाद पुन: उसे वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में दौरा होनेवाला है, हो सकता है कि मांग को सुनकर उस दिन वह इसकी घोषणा कर दें. प्रधानमंत्री को सुनने के बाद वह बिहार बंद की घोषणा करेंगे.

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को टास्क दिया कि 15 अगस्त तक रिपोर्ट जारी कराने के लिए सभी विधानसभा में नारा लगाओ कि भाजपा वाला होश में आओ, गरीबों की हकमारी बंद करो, जनगणना रिपोर्ट प्रकाशित करो. जब तक रिपोर्ट जारी नहीं होगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी. सभी को गांव-गांव कांव-कांव करना है. उन्होंने कहा कि 1931 के बाद से जातीय जनगणना की रिपोर्ट नहीं तैयार की गयी. लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान को निशाने पर लेते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी व आरएसएस का बचाव करना छोड़ दीजिए. आदिवासी गरीब की संख्या बढ़ गयी है. गरीबों के बाप-दादा को एक कमरा नसीब नहीं है.

लालू के मार्च के दौरान नियमों को भी ताक पर रख दिया गया. आरोप है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में भी लालू बगैर रोक-टोक के कार्यकर्ताओं के साथ चले गये. राजभवन मार्च के लिए लालू ने पूरी ताकत झोंक दी है. राजधानी के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं. आज ही शाम को लालू इफ्तार की भी दावत दे रहे हैं. लालू के साथ खुली जीप में उनके दोनों पुत्र भी साथ थे. माना जा रहा है कि इस कार्यक्र म के जरिए लालू ने अपने पुत्रों को भी राजनीति में लांच किया है. तय कार्यक्र म के तहत गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से लालू ने मार्च की शुरु आत की.

इस मौके पर पार्टी नेताओं डा रघुवंश प्रसाद सिंह, श्रीमती कांति सिंह, बुलो मंडल, इलियास हुसैन, तेज प्रताप यादव, मुंद्रिका सिंह यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, आलोक मेहता, रणवीर यादव, भाई वीरेंद्र, रामानंद प्रसाद यादव, चंद्रशेषर, ललित यादव, अख्तरूल ईस्लाम शाहीन, रामदेव भंडारी, प्रगति मेहता, शिवचंद्र राम, चितरंजन गगन, मनीष यादव, भाई अरुण, ई अशोक यादव,राजेश पाल, नंद किशोर यादव, बली यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा सहित हजारों की संख्या में नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें