रामविलास पासवान या जीतन मांझी हो सकते है सीएम पद के दावेदार : शत्रुघ्न सिन्हा
पटना : भाजपा ने आगामी सितंबर-अक्तूबर महीने में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है, लेकिन उसके वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि घटक दलों लोजपा के नेता रामविलास पासवान और हम के नेता जीतनराम मांझी के नाम को मुख्यमंत्री पद के लिए […]
पटना : भाजपा ने आगामी सितंबर-अक्तूबर महीने में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है, लेकिन उसके वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि घटक दलों लोजपा के नेता रामविलास पासवान और हम के नेता जीतनराम मांझी के नाम को मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जा सकता है.
शत्रुघ्न ने कहा कि ऐसा कोई कठोर नियम नहीं है कि केवल भाजपा नेता ही राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अनुभवों को देखते हुए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि पहली बार सदन पहुंचे मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हो सकते हैं, ऐसे में पासवान और मांझी को भी बिहार में सबसे बडी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.पूर्व में नीतीश कुमार को उनकी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री बनाया गया था. राजद से निष्कासित और नए दल जनाधिकार पार्टी का गठन करने वाले मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजिता रंजन की संसद में उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि पप्पू ने बहुत ही परिपक्वता दिखाई है.
उन्होंने सुशील कुमार मोदी ओर नंदकिशोर यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए सक्षम उम्मीदवार बताते हुए कहा कि राज्य में भाजपा में नेताओं की कमी नहीं है.पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने और लंबे समय तक भाजपा के स्टार प्रचारक रहे शत्रुघ्न ने स्वयं को मुख्यमंत्री पद की दौड से बाहर बताया.
अपनी पार्टी से नाखुश दिखायी पडने वाले बिहारी बाबू के नाम से चर्चित शत्रुघ्न ने कहा कि उन्होंने हमें चुनाव प्रचार समिति या अन्य पार्टी पद और यहां तक कि गत अप्रैल महीने में पार्टी प्रमुख अमित शाह के पटना आगमन पर आमंत्रित नहीं किया गया, ऐसे में हम उनसे किस बात की आशा रखें.