सिटीवासियों को अभी जाम से राहत नहीं
पटना सिटी: पटना सिटी के निवासियों को जाम से जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही है. क्योंकि सैदपुर नाला के दक्षिण में हो रहे सड़क निर्माण में कई तरह की बाधाओं के चलते कार्य की गति धीमी हो गयी है, जिसकी वजह से पूरे प्रोजेक्ट में देरी हो रही है. इधर, पथ निर्माण विभाग ने […]
पटना सिटी: पटना सिटी के निवासियों को जाम से जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही है. क्योंकि सैदपुर नाला के दक्षिण में हो रहे सड़क निर्माण में कई तरह की बाधाओं के चलते कार्य की गति धीमी हो गयी है, जिसकी वजह से पूरे प्रोजेक्ट में देरी हो रही है. इधर, पथ निर्माण विभाग ने सैदपुर नाला के दक्षिण में एकरारनामा 2011-12 के तहत हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया है. विभाग की ओर से पथ निर्माण विभाग, गुलजारबाग व पटना सिटी को आदेश दिया गया है कि अब आगे सड़क बनाने का काम बंद कर दिया जाये. विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सैदपुर नाले के दक्षिण में शनिचरा तक सड़क निर्माण का कार्य हो चुका है. इसके आगे कई तरह की बाधाएं हैं, जिसकी वजह से काम रुका पड़ा है.
बूचड़खाने से हो रही परेशानी : निर्माण कार्य में लगी कंपनी का कहना है कि शनिचरा से बकरी बाजार की ओर जानेवाले रास्ते में सड़क पर ही बूचड़खाना है, जिसकी वजह से निर्माण कार्य में बाधा आ रही है. उसे हटाये बिना बिजली के तार नहीं लगाये जा सकते और जब तक साइट पर बिजली नहीं पहुंचेगी, तब तक निर्माण कार्य में लगने वाली बड़ी मशीनें नहीं चल पायेंगी. ऐसे में निर्माण कार्य को आगे बढ़ाना कठिन है.
बिजली पोल से आ रही दिक्कत : कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जगह-जगह बिजली के पोल गड़े हैं, जिसकी वजह से भी निर्माण कार्य में रुकावट आ रही है. कई बार बिजली विभाग को सूचित किया गया. लेकिन, कुछ नहीं हुआ.
लिंक पथ का बढ़ा महत्व
गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित होनेवाले समारोह को लेकर नाले पर बन रहे इस लिंक पथ का महत्व काफी बढ़ गया है. माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कई देशों के लगभग 50 लाख सिख संगत जुटेंगे. विभाग ने प्रोजेक्ट में विलंब की वजह से काम बंद करने का आदेश जारी किया है. काम में देरी की वजह से विभाग के साथ-साथ कंपनी को भी घाटा हो रहा है.