गवाह पेश, फिर भी पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई
पटना: बाढ़ जिले के मददपुर गांव निवासी राम उपकार सिंह की 17 वर्षीया नाबालिग बेटी को 16 जून को दिनदहाड़े ग्रामीणों के सामने मंदिर से अपहरण कर लिया गया. उनके ही गांव के रवि सिंह और आदित्य कुमार ने घटना को अंजाम दिया. अपहरण के अगले ही दिन पीड़िता की मां ने बाढ़ के एनटीपीसी […]
पटना: बाढ़ जिले के मददपुर गांव निवासी राम उपकार सिंह की 17 वर्षीया नाबालिग बेटी को 16 जून को दिनदहाड़े ग्रामीणों के सामने मंदिर से अपहरण कर लिया गया.
उनके ही गांव के रवि सिंह और आदित्य कुमार ने घटना को अंजाम दिया. अपहरण के अगले ही दिन पीड़िता की मां ने बाढ़ के एनटीपीसी थाने में मामले की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया. कांड संख्या 22/15, धारा 366(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया. यहां तक कि डीएसपी के सामने चार गवाह भी पेश किये गये. इसके बाद भी आरोपितों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. अब पीड़ित परिवार ने महिला आयोग में गुहार लगायी है. सोमवार को महिला आयोग पहुंची पीड़िता के पिता राम उपकार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. आरोपित सेक्स रैकेट गिरोह के सक्रिय सदस्य भी हैं.
महिला आयोग ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
महिला आयोग की सदस्य मायावती ने पीड़ितों को न्याय का आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की सुनवाई को लेकर पहले संबंधित थाने में चिट्ठी भेजी जायेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जायेगी. पीड़िता का परिवार ट्यूशन पढ़ा कर किसी तरह गुजारा करता है. उन्होंने जल्द-से-जल्द आरोपितों पर कार्रवाई की गुहार लगायी.