बनिया छापर में हिंसक संघर्ष, पांच घायल

फरसा और राड से किया गया हमलाजमीन के विवाद में गांव में तनाव का माहौलसंवाददाता, फुलवरियाबनिया छापर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुआ. फरसा और राड से हमला कर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया गया. आस पास के लोगों ने घायलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:07 AM

फरसा और राड से किया गया हमलाजमीन के विवाद में गांव में तनाव का माहौलसंवाददाता, फुलवरियाबनिया छापर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुआ. फरसा और राड से हमला कर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया गया. आस पास के लोगों ने घायलों को फुलवरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां से घायलों की स्थिति नाजुक देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों में अर्जुन सिंह, नर्सिंग सिंह, रिता कुमारी, सुनीता कुमारी, माया कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. दो वाहनों के भीड़ंत में चार घायलसासामुसा, कुचायकोट थाना क्षेत्र के नवका टोला के पास नेशनल हाइवे 28 पर पेट्रोल पंप के पास दो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गयी. जिसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए कुचायकोट अस्पताल में भरती कराया गया. समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी.

Next Article

Exit mobile version