पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक

पिंडा गांव में चोरी के मामले की जांच करने गयी थी पुलिसआश्वासन के बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को छोड़ामनसाही (कटिहार). प्रखंड क्षेत्र की कुरेठा पंचायत के पिंडा गांव में जांच के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने एएसआइ व तीन जवानों सहित ड्राइवर को बंधक बना लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:07 AM

पिंडा गांव में चोरी के मामले की जांच करने गयी थी पुलिसआश्वासन के बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को छोड़ामनसाही (कटिहार). प्रखंड क्षेत्र की कुरेठा पंचायत के पिंडा गांव में जांच के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने एएसआइ व तीन जवानों सहित ड्राइवर को बंधक बना लिया. शनिवार देर रात मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर जवानों को छोड़ाया. पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए आधा दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस बकरी चोरी के मामले को लेकर हुसनो उरांव के घर पहुंची. पुलिस ने हुसनो उरांव की पत्नी फुलो देवी को थाने चलने को कहा. इसी बीच गांव के ही नेता कामरेड भीमलाल उरांव से पुलिसकर्मी अभद्र व्यवहार करने लगे. इससे ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस वालों समेत ड्राइवर गोविंद सिंह को कमरे में बंद कर दिया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह वहां पहुंचे, लेकिन उनकी एक न चली. देर रात कटिहार के एसडीपीओ राकेश कुमार पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया. श्री कुमार ने बताया कि घटना को लेकर स्थानीय थाने में सरकारी कार्य में बाधा व पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर भीमलाल सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए आधा दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version