profilePicture

निजी स्कूल संचालकों को होगा नोटिस

स्कूल वाहन चालकों की मांगी जायेगी कुंडलीगोपालगंज. पुलिस शहर में चल रहे निजी स्कूलों को नोटिस जारी करेगी. नोटिस के जरिये वाहनचालकों की कुंडली तैयार करने में पुलिस जुट गयी है. सीबीएसइ स्कूल के वैन टकराने के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. सोमवार को स्कूल वैन की टक्कर में घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:07 AM

स्कूल वाहन चालकों की मांगी जायेगी कुंडलीगोपालगंज. पुलिस शहर में चल रहे निजी स्कूलों को नोटिस जारी करेगी. नोटिस के जरिये वाहनचालकों की कुंडली तैयार करने में पुलिस जुट गयी है. सीबीएसइ स्कूल के वैन टकराने के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. सोमवार को स्कूल वैन की टक्कर में घायल छात्रों को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस इंस्पेक्टर से कहा कि अनट्रेंड चालकों द्वारा स्कूल वाहन को चलवाया जा रहा है. इसके कारण इस तरह की दुर्घटना हो रही है. लोगों के भीतर आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने निजी स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए वाहनों के डिटेल, नंबर, फिटनेस प्रमाणपत्र, चालक के ड्राइवरी लाइसेंस तथा मोबाइल नंबर मांगा जायेगा. अगर निजी स्कूल वाहनों तथा उनके चालक की जानकारी नहीं देते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version