पेंट व्यवसायी से अपराधियों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी
मोतिहारी. शहर के बलुआ राजाबाजार के पेंट व्यवसायी राहुल कुमार से अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी है़ व्यवसायी के मोबाइल पर रंगदारी के लिए अपराधियों का शनिवार से सात बार फोन आ चुका है़ रंगदारी नहीं मिलने पर हत्या करने की धमकी दी गयी है़ घटना के बाद व्यवसायी सहित पूरा परिवार दहशत […]
मोतिहारी. शहर के बलुआ राजाबाजार के पेंट व्यवसायी राहुल कुमार से अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी है़ व्यवसायी के मोबाइल पर रंगदारी के लिए अपराधियों का शनिवार से सात बार फोन आ चुका है़ रंगदारी नहीं मिलने पर हत्या करने की धमकी दी गयी है़ घटना के बाद व्यवसायी सहित पूरा परिवार दहशत में है़ इस संबंध में व्यवसायी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष से मांगे पांच लाखमोतिहारी. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता से पांच लाखरंगदारी मांगी गयी है़ श्री गुप्ता बलुआ गोपालपुर के रहनेवाले हैं. इस संबंध में उन्होंने तुरकौलिया थाना में आवेदन देकर चार लोगों को आरोपित किया है़ उन्होंने बताया है कि तुरकौलिया के बालगंगा विरती टोला में उनकी 13 कठ्ठा आठ धुर जमीन है़ जमीन की कुछ लोग घेराबंदी कर रहे थे़ सूचना पर जमीन पर पहंुच कर घेराबंदी का विरोध किया, जिसके बाद कनपटी पर बंदूक रख जमीन नहीं छोड़ने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी गयी़ वहीं अगले दिन बलुआ दुर्गा मंदिर परिसर में पहंुच कर मारपीट भी की गयी. उन्होंने मामले में आमोद गिरि, पप्पु गिरि, मोहन गिरि व रमेश गिरि को आरोपित किया गया है़