profilePicture

बख्तियारपुर की खबर सं / पेज 6

पीपा पुल खुलने के साथ ही दियारावासियों की मुश्किलें बढ़ीबख्तियारपुर . गंगा में आये उफान को लेकर पीपा पुल को खोल दिया गया है. इसके खुलने के साथ ही संपूर्ण दियारावासियों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. पीपा पुल खोले जाने से लोगों का गंगा पार करने में नावों का सहारा लेना पड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:06 PM

पीपा पुल खुलने के साथ ही दियारावासियों की मुश्किलें बढ़ीबख्तियारपुर . गंगा में आये उफान को लेकर पीपा पुल को खोल दिया गया है. इसके खुलने के साथ ही संपूर्ण दियारावासियों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. पीपा पुल खोले जाने से लोगों का गंगा पार करने में नावों का सहारा लेना पड़ रहा है. नाविक व घटवार इसका पूरा लाभ उठा रहे है. घटवार नावों पर ठूंस-ठूंस कर लोगों को बैठा कर गंगा पार कर रहे है. नतीजन नाव भरने में घंटों समय लगने के कारण जहां लोग गंगाघाट पर इंतजार करने को विवश है. वहीं, ओवर लोडिंग के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. सातवां का छात्र गायबबख्तियारपुर . थाना क्षेत्र के चकदौलत गांव निवासी मो सोहान अली का 12 वर्षीय पुत्र सिंटू आलम के गुम हो जाने की सूचना है. वह मध्य विद्यालय चकदौलत का सातवां का छात्र बताया जाता है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम में रोजा खोलने के बाद वह गांव में ही खेलने के लिए निकला. घर के पास ही उसे खेलता हुआ देखा भी गया , लेकिन वह रात में घर लौट कर नहीं आया. घर वाले उसके नहीं लौटने से चिंतित हुए तथा उसकी खोजबीन शुरू की. सिंटू आलम के पिता ने बताया कि तमाम रिश्तेदार व संभावित ठिकानों पर उसे खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. पिता ने थाने को इसकी जानकारी दी है. पुलिस उसके खोजबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version