बिहटा की खबर…. पेज 6

गृहरक्षा वाहिनी के अपर महा समादेष्टा ने की समीक्षा बैठकबिहटा . सोमवार को बिहटा के आनंदपुर में स्थित गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशमन सेवा का गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशमन सेवा के अपर महा समादेष्टा सह महानिरीक्षक परेश सक्सेना ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के पूर्व उनके सम्मान मे कंपनी कमांडर शिवनाथ मिश्र के नेतृत्व मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:06 PM

गृहरक्षा वाहिनी के अपर महा समादेष्टा ने की समीक्षा बैठकबिहटा . सोमवार को बिहटा के आनंदपुर में स्थित गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशमन सेवा का गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशमन सेवा के अपर महा समादेष्टा सह महानिरीक्षक परेश सक्सेना ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के पूर्व उनके सम्मान मे कंपनी कमांडर शिवनाथ मिश्र के नेतृत्व मे भव्य परेड का आयोजन किया गया. श्री सक्सेना ने निरीक्षण के दौरान गृह वाहिनी के समादेष्टा कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आहूत कर गृह रक्षा वाहिनी परिसर मे अस्पताल, पेयजल की समस्या प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों के सोने व उसके खान-पान की समुचित व्यवस्था पर उचित कदम उठाने पर जोर दिया. इस मौके पर मीडिया समन्वयक उमेश नारायण मिश्रा, समादेष्टा तेज नारायण खंडेवार, जिला समादेष्टा जयंत प्रताप सिंह, डॉ मुरली मनोहर शर्मा, सुनील कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे. बिहटा मे सोनालिका ने लांच किया ट्रैक्टर का नया मॉडलबिहटा . सोमवार को बिहटा के सिकंदरपुर मे स्थित मां विंध्यवासिनी ट्रैक्टर एजेंसी मे सोनालिका कंपनी ने अपने ट्रैक्टर का नये प्रॉडक्ट डीआइ-47आर एक्स मॉनसून डबल धमाका लांच किया गया. इस मौके पर पंहुचे क्षेत्रीय प्रबंधक शिवानंद दुबे ने कहा की ये साउथ बिहार मे पहली बार बिहटा मे सोनालिका की नयी मॉडल का ट्रैक्टर का लांच किया गया है.

Next Article

Exit mobile version