सरकार के इशारे पर एसएसपी कर रहे काम : एजाजुल हक
— पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाया आरोप, हत्या की हो रही साजिशसंवाददाता,पटनासमरस समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एजाजुल हक ने सरकार पर आरोप लगाया कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है और सरकार के इशारे पर पटना के एसएसपी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझ पर हुए जानलेवा हमले के […]
— पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाया आरोप, हत्या की हो रही साजिशसंवाददाता,पटनासमरस समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एजाजुल हक ने सरकार पर आरोप लगाया कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है और सरकार के इशारे पर पटना के एसएसपी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझ पर हुए जानलेवा हमले के बाद जो अंगरक्षक दिया गया, उसे वापस बुला लिया गया. अंगरक्षक के लिए सीएम के साथ डीजीपी को भी आवेदन दिया था,लेकिन अंगरक्षक मुहैया नहीं कराया गया. इस बीच उन पर जानलेवा हमला हुआ. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समुदाय को अपना थोक वोट मानते हैं, लेकिन समरस समाज पार्टी के अभियान से सीएम इतने परेशान हैं कि जान बुझ कर फंसाने व बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि पटना के एसएसपी मेरे हमलावर को मुकदमा करा कर मुझे फंसाने के लिए काम कर रहे हैं. अगर एसएसपी निष्पक्ष काम करते, तो आरोपित पर 307 व आर्म्स एक्ट की धारा लगनी चाहिए थी जबकि शास्त्रीनगर थाना ने सिर्फ 394 धारा लगायी है. आरोपित ने जो आरोप लगाया उसे एसएसपी ने मीडिया को जारी कर मेरे राजनीतिक भविष्य व बेदाग छवि को धूमिल करने का काम किया है. एसएसपी को मुझसे जानकारी लेने के बाद मीडिया में बयान जारी करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि राजनीतिक,सामाजिक,आर्थिक व मानसिक क्षति की पूर्ति के लिए एसएसपी पर पटना सीजीएम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.