राजगीर के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज
राजगीर मलमास मेले में लगभग 55 लाख रुपये के गबन का मामला पटना.राजगीर मलमास मेला 2015 की बंदोबस्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने के मामले में नगर पंचायत राजगीर के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद समेत पांच लोगों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में मामला दर्ज कराया गया है. उक्त मामला निगरानी ने तीन […]
राजगीर मलमास मेले में लगभग 55 लाख रुपये के गबन का मामला पटना.राजगीर मलमास मेला 2015 की बंदोबस्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने के मामले में नगर पंचायत राजगीर के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद समेत पांच लोगों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में मामला दर्ज कराया गया है. उक्त मामला निगरानी ने तीन जुलाई 2015 को दर्ज कर प्रारंभिक जांच की, तो पाया कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजगीर (नालंदा) ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सुनियोजित साजिश के तहत अन्य अभियुक्तों के साथ आपराधिक षड्यंत्र करके मेला के बंदोबस्ती प्रक्रिया में जान बूझ कर उल्लंघन किया. अभियुक्तों के दिशा-निर्देशों का जान बूझ कर उल्लंघन करते हुए मामले के अन्य अभियुक्त उपेंद्र कुमार उर्फ विभूति एवं अन्य अभियुक्तों को जो बोली में भाग लेने वाले थे, उनसे सुरक्षित राशि का पांच प्रतिशत कम जमा कराया गया. मेले में खर्च के लिए एक करोड़ 78 लाख 37 हजार 650 रुपये रखी गयी थी,उसमें मात्र एक करोड़ 13 लाख की राशि बंदोबस्ती में स्वीकार कर शेष राशि का गबन कर लिया गया. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले में नगर पंचायत राजगीर के तत्कालीन नगर प्रबंधक राजीव कुमार, राजगीर के उपेंद्र कुमार विभूति, अशोक कुमार राय व अनिल कुमार के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471 , 120 बी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया है.