अब यूजी में रोटेशन के आधार पर बदलेंगे विभागाध्यक्ष
– पीयू ने सभी कॉलेजों को भेजा नोटिफिकेशन संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में भी अब रोटेशनल ट्रांसफर होंगे यानी तीन वर्ष से अधिक समय जिन विभागाध्यक्षों का हो गया है उनकी जगह नये लोगों को मौका मिलेगा. अब तक जो सिस्टम था उसके अनुसार सिर्फ सीनियर प्रोफेसर को यह जिम्मेवारी दी जाती थी […]
– पीयू ने सभी कॉलेजों को भेजा नोटिफिकेशन संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में भी अब रोटेशनल ट्रांसफर होंगे यानी तीन वर्ष से अधिक समय जिन विभागाध्यक्षों का हो गया है उनकी जगह नये लोगों को मौका मिलेगा. अब तक जो सिस्टम था उसके अनुसार सिर्फ सीनियर प्रोफेसर को यह जिम्मेवारी दी जाती थी और वह रिटायरमेंट तक विभागाध्यक्ष बने रहते थे. इस संबंध में सभी कॉलेजों को सोमवार को नोटिफिकेशन भेज दिया गया है. अब यह कॉलेज के प्राचार्य के ऊपर है कि वे ये देखें कि किन लोगों का समय सीमा पूरा हो गया है और उनको बदलकर दूसरे शिक्षकों को मौका दें. अब तक यह सिस्टम सिर्फ पीजी विभागों में लागू था और यह विवि ही निर्णय लेती थी. इसमें निर्णय कॉलेज के प्राचार्य को लेना होगा.