सोनपुर रेल स्काउट गाइड ने किया सांस्कूतिक कार्यक्रम

संवाददाता, पटनासोनपुर के यवनिया प्रेक्षागृह में पूर्व मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सोनपुर मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी और महिला कल्याण संगठन सोनपुर शाखा की अध्यक्ष मंजु तिवारी ने किया. सभा को संबोधित करते हुए डीआरएम राजेश तिवारी ने कहा कि स्काउट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:06 PM

संवाददाता, पटनासोनपुर के यवनिया प्रेक्षागृह में पूर्व मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सोनपुर मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी और महिला कल्याण संगठन सोनपुर शाखा की अध्यक्ष मंजु तिवारी ने किया. सभा को संबोधित करते हुए डीआरएम राजेश तिवारी ने कहा कि स्काउट एवं गाइड गतिविधियां काफी सराहनीय है. इस तरह के आयोजन से सांस्कृतिक पहचान कायत रहती है. जानकारी देते हुए मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि बापू स्काउट दल की ओर से बैंड का संचालन किया गया. वहीं गाइड की जिला आयुक्त नीतू नवगीत ने स्काउट एवं गाइड के वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. इस मौके पर काफी संख्या में रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version