तकनीकी छात्रों ने मांगों को लेकर एकेयू में किया प्रदर्शन

– 22 तक मांगे पूरी नहीं हुई तो 23 से होगा आमरण अनशन- फाइनल रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग- कुलपति डॉ एके एग्रवाल ने 22 जुलाई को रिजल्ट जारी करने का दिया आश्वासन संवाददाता, पटनाबिहार तकनीकी छात्र संघ अपने विभिन्न मांगों को सोमवार को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) में प्रदर्शन किया. छात्र फाइनल इयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:06 PM

– 22 तक मांगे पूरी नहीं हुई तो 23 से होगा आमरण अनशन- फाइनल रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग- कुलपति डॉ एके एग्रवाल ने 22 जुलाई को रिजल्ट जारी करने का दिया आश्वासन संवाददाता, पटनाबिहार तकनीकी छात्र संघ अपने विभिन्न मांगों को सोमवार को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) में प्रदर्शन किया. छात्र फाइनल इयर के छात्रों के लिए स्पेशल एग्जाम, राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटों की कटौती नहीं किया जाये, इंजीनियरिंग आठवें सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द जारी करने के साथ तमाम मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कई छात्रों ने एमटेक में एडमिशन लिया है. अगर 20 जुलाई से पहले फाइनल इयर का रिजल्ट जारी नहीं होगा, तो एमटेक में एडमिशन रद्द हो जायेगा. वहीं हंगामा कर रहे छात्रों से बातचीत करते हुए एकेयू के कुलपति डॉ एके एग्रवाल ने 22 जुलाई को रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया. इसके साथ 15 जुलाई तक वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया. इसके साथ छात्रों ने कहा कि हरेक इंजीनियरिंग कॉलेजों में एकेयू का एक ब्रांच खोला जाये ताकि छात्रों को बरावर एकेयू पटना का चक्कर लगाना नहीं पड़े. इसके साथ जल्द-से-जल्द इन कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली की जाये. छात्रों ने कहा कि अगर 22 जुलाई तक सभी मांगे नहीं मानी गयी तो 23 से आमरण अनशन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version