बिहार के जनता ने विकास को तरजीह दी: रूडी
पटना. केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता तभा संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने विधान परिषद के चुनाव परिणाम पर कहा कि बिहार की जनता ने भ्रष्टबंधन के भंवर में फंसने की जगह विकास को तरजीह दी. इस चुनाव परिणाम का असर विधानसभा चुनाव में दिखेगा. उन्होंने छपरा से जीते उम्मीदवार सच्चिदानंद राय को बधाई […]
पटना. केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता तभा संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने विधान परिषद के चुनाव परिणाम पर कहा कि बिहार की जनता ने भ्रष्टबंधन के भंवर में फंसने की जगह विकास को तरजीह दी. इस चुनाव परिणाम का असर विधानसभा चुनाव में दिखेगा. उन्होंने छपरा से जीते उम्मीदवार सच्चिदानंद राय को बधाई तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी.श्री रूडी ने कहा कि लाठी उठावन, त ेल पिलावन का दौर अब समाप्त हो गया. उन्होंने कार्यकताओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री के विकासात्मक कायार्ें को जन जन तक पहुंचाते रहें, ताकि विधाननसभा चुनावों में भारी बहुमत हासिल हो सके. जो लोग इस मुगालते में थे कि महागंठबंधन के बहाने बिहार की जनता के सीने पर मुंग दलेंगे उनके मुंह पर यह करारा तमाचा है. जनता सिर्फ और सिर्फ विकास चाहती है. श्री रूडी ने कहा कि भाजपा गठबंधन ने 13 सीटों पर जीत हासिल कर के यह संकेत दे दिया है कि बिहार में विकास का सवेरा होने ही वाला है.