00 नीतीश करें इस्तीफा, झटका है परिणाम : मांझी

पटना. बिहार विधान परिषद के चुनाव परिणाम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका है. नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:06 PM

पटना. बिहार विधान परिषद के चुनाव परिणाम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका है. नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए की जीत इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता और जन प्रतिनिधि वर्तमान सरकार व उनकी नीतियों से सहमत नहीं हैं. इस चुनाव के संदर्भ हमने पहले ही कहा था कि यह चुनाव बिहार विधानसभा का सेमीफाइनल है. अब विधानसभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई सीटों से जीत हासिल करेगी. विधान परिषद के परिणाम के अनुसार अब तय हो गया है कि बिहार में अगली सरकार एनडीए की बनेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने जीत दर्ज करने वाले सभी उम्मीदवारों की बधाई और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Next Article

Exit mobile version