00 चुनाव परिणाम राजद-जदयू के लिए सबक वाला : एजाज
पटना. जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि बिहार विधान परिषद का चुनाव परिणा राजद व जदयू के लिए सबक लेनेवाला है. राजद ने इस चुनाव में जिस आधार वोट का दावा किया था, उसकी न सिर्फ हवा पटना, छपरा, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा,पूर्णिया, कटिहार जैसे जिलों में निकल गयी, […]
पटना. जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि बिहार विधान परिषद का चुनाव परिणा राजद व जदयू के लिए सबक लेनेवाला है. राजद ने इस चुनाव में जिस आधार वोट का दावा किया था, उसकी न सिर्फ हवा पटना, छपरा, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा,पूर्णिया, कटिहार जैसे जिलों में निकल गयी, बल्कि चाह कर भी लालू प्रसाद अपना आधार वोट नहीं बचा सके. अब वोट बैंक की ठेकेदारी का दावा करनेवाले को राज्य की जनता का समर्थन नहीं है. बिहार में परिवारवाद का अध्याय शुरू करनेवाले आज सवाल के घेरे में आ गये हैं.