मनरेगा में केंद्र की हकमारी : श्रवण कुमार
संवाददाता,पटनाग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार बिहार के साथ भेदभाव कर रही है. केंद्र द्वारा लगातार कम राशि देने का रास्ता तलाश कर रही है. इसी उपाय के तहत सौ फीसदी केंद्र प्रायोजित होेने के बाद भी सामग्री मद में 75 फीसदी राशि का ही भुगतान कर रही है. मनरेगा योजना […]
संवाददाता,पटनाग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार बिहार के साथ भेदभाव कर रही है. केंद्र द्वारा लगातार कम राशि देने का रास्ता तलाश कर रही है. इसी उपाय के तहत सौ फीसदी केंद्र प्रायोजित होेने के बाद भी सामग्री मद में 75 फीसदी राशि का ही भुगतान कर रही है. मनरेगा योजना में श्रमिक शेष में 60 फीसदी जबकि सामग्री शेष में 40 फीसदी राशि देती है. इस योजना का शत प्रतिशत केंद्र प्रायोजित है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में केंद्र के एक्सपेंडिचर बजट में इसका उल्लेख है. इसमें श्रमिक व सामग्री मद शामिल है. गरीबों के हक की कटौती करनेवाली केंद्र सरकार को इसके दुष्परिणाम को भुगतने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यावहारिक रूप से मजदूरी मद की राशि का अनुपात बढ़ाया जाना चाहिए. केंद्र सरकार की इस सोंच से उसकी गरीब विरोधी मंशा उजागर होती है. राज्य के सभी प्रतिनिधियों को केंद्र की इस मंशा से अवगत कराया जायेगा.