विप चुनाव को कभी सेमिफाइनल नहीं कहा : सिद्दीकी
संवाददाता,पटनाविधान परिषद चुनाव परिणाम आने के बाद राजद विधान मंडल दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी कहा कि इस चुनाव में कई पेचिदगियां थी. यह आम जनता के मत से होनेवाला चुनाव नहीं था. उन्होंने कहा कि राजद सहित गंठबंधन ने परिषद चुनाव को कभी सेमिफाइनल का नाम नहीं दिया. यह बात जरूर है कि चुनाव […]
संवाददाता,पटनाविधान परिषद चुनाव परिणाम आने के बाद राजद विधान मंडल दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी कहा कि इस चुनाव में कई पेचिदगियां थी. यह आम जनता के मत से होनेवाला चुनाव नहीं था. उन्होंने कहा कि राजद सहित गंठबंधन ने परिषद चुनाव को कभी सेमिफाइनल का नाम नहीं दिया. यह बात जरूर है कि चुनाव परिणाम गंठबंधन के लिए निराशाजनक है. इसकी समीक्षा जरूरी है.