डाकबंगला से ही बुक कर दिये गये सांसद पप्पू यादव

संवाददाता,पटना बिहार बंद कराने निकले जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव को डाकबंगला चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उनको बीएमपी कैंप जले भेज दिया गया. उनके साथ पार्टी के 40-50 नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. बंद का असर पटना में नहीं दिया. दुकानें सामान्य रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:07 PM

संवाददाता,पटना बिहार बंद कराने निकले जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव को डाकबंगला चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उनको बीएमपी कैंप जले भेज दिया गया. उनके साथ पार्टी के 40-50 नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. बंद का असर पटना में नहीं दिया. दुकानें सामान्य रूप से खुली और वाहनों के यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा. सांसद अपने पार्टी कार्यालय किदवईपुरी से दिन के 10.20 बजे पूरे दल-बल के साथ निकले. उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, हत्या के विरोध में नारे लगा रहे थे. पार्टी कार्यालय से आयकर गोलंबर होते हुए बंद समर्थक डाकबंगला चौराहे तक पहुंचे. वहां पर वाहनों को रोका गया. इधर प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गयी है. डाकबंगला चौराहा जाम के बाद वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट ने श्री यादव के गिरफ्तारी की सूचना दी. उनके साथ करीब 40-50 नेताओं को दो बसों में बैठाकर बीएमपी कैंप ले जाया गया. सुबह के वक्त डाकबंगला चौराहे पर दुकानें नहीं खुली थी.

Next Article

Exit mobile version