वाम दल 21 के बिहार बंद की तैयारियों में जुटा
पटना. विधान परिषद की 16 सीटों पर मिली करारी पराजय का गम भुला कर अब वाम दल 21 जुलाई के बिहार बंद की तैयारियों में जुट गया है. भाकपा, माकपा और माले ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 12-13 जुलाई को माले की स्टेट काउंसिल की बैठक में माले बिहार बंद की तैयारियों को […]
पटना. विधान परिषद की 16 सीटों पर मिली करारी पराजय का गम भुला कर अब वाम दल 21 जुलाई के बिहार बंद की तैयारियों में जुट गया है. भाकपा, माकपा और माले ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 12-13 जुलाई को माले की स्टेट काउंसिल की बैठक में माले बिहार बंद की तैयारियों को ले कर अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करेगा, वहीं भाकपा और माकपा ने बिहार बंद की तैयारियों को ले कर रविवार को जिला सचिवों की बैठक बुलायी है. बैठक में बिहार बंद की सफलता के लिए कई कार्यक्रम तय किये जायेंगे. बिहार बंद की सफलता को ले कर माकपा की पटना जिला कमेटी ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. शंकर साह की अध्यक्षता में शनिवार को माकपा की पटना जिला कमेटी की हुई बैठक में बिहार बंद की सफलता के लिए 11 से 20 जुलाई तक कई कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. 20 जुलाई को माकपा पीएम का पुतला-दहन करेगी और बंद के समर्थन में पटना में प्रदर्शन जुलूस निकालेगी. इसके अलावा माकपा हर वार्ड में बैठकें भी करेंगी. माकपा की बैठक में अरुण कुमार मिश्र, रास बिहारी सिंह, मनोज कुमार चंद्रवंशी, सरिता पांडेय, मो सलीम और राजेश कुमार कुशवाहा नंदन आदि शामिल थे.