13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू-नीतीश पंचायत प्रतिनिधियों का कर रहे हैं अपमान : मंगल पांडेय

संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि लालू-नीतीश स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को अपमानित कर रहे हैं, उन्हें गाली दी जा रही है. यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है, क्योंकि वे जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. मुख्यमंत्री का यह कहना कि यह चुनाव जनमत का प्रतिबिंब नहीं है, त्रिस्तरीय निकाय […]

संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि लालू-नीतीश स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को अपमानित कर रहे हैं, उन्हें गाली दी जा रही है. यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है, क्योंकि वे जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. मुख्यमंत्री का यह कहना कि यह चुनाव जनमत का प्रतिबिंब नहीं है, त्रिस्तरीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों का घोर अपमान है. बड़े भाई लालू प्रसाद ने निकाय जनप्रतिनिधियों को शराबी कहा है, जो गाली देने के समान है. पांडेय ने शनिवार को कहा कि बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय क्षेत्र का चुनाव परिणाम जनता के रुझान को बताता है. स्पष्ट है कि जनता द्वारा विधान पार्षदों का चुना जाना जनमत को दरसाता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिन प्रतिनिधियों को सीमित संख्या में विधान परिषद का मतदाता बताते हैं, उन्हें आम वोटरों का कोई एक वर्ग या क्षेत्र विशेष नहीं, बल्कि पूरे बिहार की जनता चुनती है. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा निर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों द्वारा विधान परिषद का सदस्य चुनना, शुद्ध रूप से जनता की भावना का परिचायक है. यह ट्रेलर आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी फिल्म के रूप में दिखेगा, जब जदयू कहीं का नहीं रहेगा और नीतीश कुमार का अहंकार इस बार उन्हें सड़क पर लाकर छोड़ेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार ने लोकसभा चुनाव में उन्हें दो की संख्या पर ला दिया. विधान परिषद के चुनाव में भी डबल से सिंगल अंक में आ गये हैं और वह दिन दूर नहीं जब विधानसभा के चुनाव में सिंगल के न्यूनतम अंक में आ गिरेंगे. लालू-नीतीश सावधान रहें, जिन्हें शराबी कहा जा रहा है, वे विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें