केंद्र ने अत्यंत पिछड़ा वर्ग के साथ किया धोखा : कांग्रेस,सं
संवाददाता,पटनाप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक में केंद्र सरकार पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग के साथ धोखा व छलावा का आरोप लगाया. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. संगठन को जिला से लेकर पंचायत तक मजबूत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मोरचा संगठन के प्रभारी […]
संवाददाता,पटनाप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक में केंद्र सरकार पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग के साथ धोखा व छलावा का आरोप लगाया. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. संगठन को जिला से लेकर पंचायत तक मजबूत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मोरचा संगठन के प्रभारी व उपाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने झूठे वादे के सिवाय कोई काम नहीं किया है. बैठक में उपाध्यक्ष कौकब कादरी व तनवरी अख्तर, महासचिव प्रो. अंबुज किशोर झा, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़, सचिव उदय शर्मा, राम जतन चौधरी, सैम्फूल देवी व शकुंतला देवी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.