राजभवन मार्च की राजद की तैयारी पूरी : प्रगति मेहता
संवाददाता,पटनाराजद मीडिया विभाग के प्रभारी प्रगति मेहता ने बताया कि जातीय जनगणना की रिपोर्ट केंद्र सरकार को हर हाल में जारी करना होगा. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रिपोर्ट जारी कराने के लिए बिगुल फूंक दिया है. 13 को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन और मार्च के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार को यह बता दिया जायेगा […]
संवाददाता,पटनाराजद मीडिया विभाग के प्रभारी प्रगति मेहता ने बताया कि जातीय जनगणना की रिपोर्ट केंद्र सरकार को हर हाल में जारी करना होगा. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रिपोर्ट जारी कराने के लिए बिगुल फूंक दिया है. 13 को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन और मार्च के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार को यह बता दिया जायेगा कि वह दलितो, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ो, अल्पसंख्यकों सहित सभी जातियों की रिपोर्ट जारी करे. जनगणना कराने का दबाव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बनाया था. इससे सभी जातियों का सही आंकड़ा सामने आ जायेगा. श्री मेहता ने बताया कि यह महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसको जारी कराने की मांग राजद ने की है. उन्होंने बताया कि पटना में आयोजित मार्च का नेतृत्व लालू प्रसाद करेंगे. इस मार्च में पार्टी के शीर्ष के सभी नेता शामिल होंगे.