विधानसभा की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता : मयूख,सं
— पटना ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकसंवाददाता,पटना. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की पटना ग्रामीण इकाई की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता डॉ संजय मयूख ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. विधान परिषद चुनाव में पार्टी को मिली सफलता से कार्यकर्ता उत्साहित […]
— पटना ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकसंवाददाता,पटना. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की पटना ग्रामीण इकाई की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता डॉ संजय मयूख ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. विधान परिषद चुनाव में पार्टी को मिली सफलता से कार्यकर्ता उत्साहित थे. प्रदेश मंत्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की ही अहम भूमिका होगी. रथयात्रा कार्यक्रम को पूरी मुस्तैदी के साथ सफल बनाना है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष जनार्दन कुमार ने कहा कि छह रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूमेेंगे. 13 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र में बैठक होगी. विधायक डॉ उषा विद्यार्थी, आशा सिन्हा व अनिल कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता रथ यात्रा को सफल बनाने तथा प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को घर- घर तक पहुंचाएंगे. बैठक में अखिलेश कुमार, विनय बिहारी, मनोज कुमार व अजीत सिंह उपस्थित थे.