बिहार सरकार को गन्ना किसानों की चिंता नहीं: राधामोहन
संवाददातापटना. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार को राज्य के गन्ना किसानों की चिंता नहीं है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय वि.वि. का दर्जा तथा पूर्वी चंपारण में आधुनिक गन्ना शोध संस्थान पर राज्य सरकार राजनीति और गलत बयानी कर रही है. राज्य के गन्ना किसानों का करोड़ों बकाया है. […]
संवाददातापटना. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार को राज्य के गन्ना किसानों की चिंता नहीं है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय वि.वि. का दर्जा तथा पूर्वी चंपारण में आधुनिक गन्ना शोध संस्थान पर राज्य सरकार राजनीति और गलत बयानी कर रही है. राज्य के गन्ना किसानों का करोड़ों बकाया है. उसका भुगतान नहीं हो रहा है लेकिन राज्य सरकार चुप है. राज्य सरकार अपनी नाकामियों को छुपा रही है. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 25 जनवरी को आएयु को केंद्रीय विवि. का दर्जा देने के लिए एमओ यु पर हस्ताक्षर हुआ था. इस एएमयु में कहीं भी माधोपुर के गन्ना संस्थान की चर्चा नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि इसके पीछे की कहानी को बिहार सरकार छुपाना चाहती है. गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में कृषि संबंधी मंत्री परिषद की बैठक हुई थी. जिसमें यह निर्णय हुआ था. बिहार सरकार ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए माधोपुर में कार्यरत क्षेत्रीय शोध संस्थान को तीन महीने बाद शुगर शोध संस्थान में परिवर्तित करने के केंद्र सरकार को पत्र भेजा. राज्य सरकार सिर्फ जनता को बरगला रही हैो