इंटक के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए रोजेदार

सदाकत आश्रम में इफ्तार पार्टी संवाददाता,पटनाप्रदेश इंटक की ओर से सदाकत आश्रम में दावत-ए-इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ शकील अहमद समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने आगंतुकों की मेजबानी की. मौके पर अखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:07 PM

सदाकत आश्रम में इफ्तार पार्टी संवाददाता,पटनाप्रदेश इंटक की ओर से सदाकत आश्रम में दावत-ए-इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ शकील अहमद समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने आगंतुकों की मेजबानी की. मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ शकील अहमद ने इफ्तार के लिए इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सोशल मैसेज जाता है. होली व दीवाली की तरह ईद मिल कर लोग मनाते हैं. कांग्रेस नहीं चाहती है देश में संकीर्णता बढ़े. सभी धर्म में लोगों को अपने-अपने धर्म पालन करने की इजाजत है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए पार्टी ऐसे आयोजन करती है. लोग जाति-धर्म से न पहचाने, इनसान के रूप में जाने. उन्होंने रमजान के पवित्र मौके पर मुबारक वाद दी. इफ्तार में वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह, डॉ मदन मोहन झा, डॉ दिलीप चौधरी राजेश राम, अशफाक आलम, चंद्र प्रकाश सिंह, डॉ शकील अहमद खान, कौकब कादरी, शकीलुर रहमान, तनवीर अख्तर, मो. इसरायल राइन, डॉ अशद इमाम, शरबत जहां फातमा, मिन्नत रहमानी, विनोद सिंह यादव, राजेश राठौड़, एच.के.वर्मा, डॉ हरखु झा, तारानंद सादा, जगन्नाथ राय, लक्ष्मी देवी, डॉ रंजीत कुमार मिश्र, भावना झा, अमिता भूषण व कुमार आशीष सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version