राजपाट : विद्यार्थी परिषद की जीत पर भाजपा नेताओं ने की बधाई
नमो सरकार के पक्ष में छात्रों ने लगायी विश्वास की मुहर: मंगल पांडेयपटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सभी चार पदों पर जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश का मूड एक बार फिर राष्ट्रवादी शक्तियों के पक्ष में […]
नमो सरकार के पक्ष में छात्रों ने लगायी विश्वास की मुहर: मंगल पांडेयपटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सभी चार पदों पर जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश का मूड एक बार फिर राष्ट्रवादी शक्तियों के पक्ष में प्रदर्शित हुआ है. यह जीत नरेंद्र मोदी सरकार के पक्ष में छात्र-छात्राओं के विश्वास की मुहर है. 18 वषार्ें के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने सभी पदों पर बाजी मारी है.इधर इस जीत पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, डा.संजय मयूख, डा.उषा विद्यार्थी, डा. राम नरेश सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रदेश महामंत्री प्रो सूरजनंदन कुशवाहा, डॉ संजीव चौरसिया, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाईगर, प्रेम रंजन पटेल, सहित राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट तथा राजीव रंजन ने भी बधाई दी है.