मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्टरी बरामद ,असंपा
– एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी करके चला अभियानसंवाददाता, पटनाएसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और जिला पुलिस ने मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर बरडा मोहल्ले में छापेमारी करके पांच मिनी गन फैक्टरी बरामद की है. इस मामले में अवैध फैक्ट्री के संचालक मो. जावेद को भी गिरफ्तार किया गया है. […]
– एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी करके चला अभियानसंवाददाता, पटनाएसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और जिला पुलिस ने मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर बरडा मोहल्ले में छापेमारी करके पांच मिनी गन फैक्टरी बरामद की है. इस मामले में अवैध फैक्ट्री के संचालक मो. जावेद को भी गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस को बड़ी संख्या में देसी हथियार बरामद हुए हैं. इसमें अधिकांश हथियार अर्द्धनिर्मित हालत में थे. साथ ही हथियार बनाने वाले औजार भी बड़ी संख्या में बरामद किये गये हैं. छापेमारी टीम का नेतृत्व मुजफ्फरपुर एसटीएफ के डीएसपी आशीष कर रहे थे. इनके साथ स्थानीय पुलिस के अलावा मुजफ्फरपुर की पुलिस भी थी.ये चीजें हुईं बरामद- बड़ी और छोटी ड्रिल मशीनें और गाडि़यों के हैंडल- पांच अर्द्धनिर्मित देसी पिस्टल- प्वाइंट 315 बोर का बैरल- पांच बैरल- ड्रिल किये हुए बैरल- पिस्टल के पांच मैगजिन- छेनी और हथौड़ी- सात स्प्रिंग, हेक्सा ब्लेड और अन्य मशीन