व्यापमं छोटा घोटाला : विजयवर्गीय
भोपाल. भाजपा के नवनियुक्त महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने व्यापमं घोटाले को ‘छोटा घोटाला’ बताते हुए कहा कि इससे भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है. व्यापमं घोटाले में भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कोई सलाह दिये जाने के सवाल पर विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से […]
भोपाल. भाजपा के नवनियुक्त महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने व्यापमं घोटाले को ‘छोटा घोटाला’ बताते हुए कहा कि इससे भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है. व्यापमं घोटाले में भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कोई सलाह दिये जाने के सवाल पर विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से कहा, ”यह आपके लिए बड़ी घटना होगी लेकिन हमारे लिए यह छुट पुट घटना है. इससे जिसका मनोबल गिरा हो वह उसकी चिंता करे लेकिन हमारे लोगों का मनोबल नहीं गिरा है. विजयवर्गीय ने हाल ही में पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने के बाद मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री से त्यागपत्र दे दिया था. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में महाजनसंपर्क अभियान में शामिल होने के लिये यहां पहुंचे. इसके बाद उन्होंने भाजपा नेताओं और मंत्रियों को संबोधित किया.