सीकू राज की हत्या के खिलाफ एआइएसएफ का प्रदर्शन
पटना. छात्र सीकू राज की हत्या के खिलाफ में एआइएसएफ ने रोष पूर्ण प्रदर्शन किया तथा विरोध में केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन भी किया. छात्रों ने मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. साथ ही सीकू के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे व नौकरी देने की मांग की […]
पटना. छात्र सीकू राज की हत्या के खिलाफ में एआइएसएफ ने रोष पूर्ण प्रदर्शन किया तथा विरोध में केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन भी किया. छात्रों ने मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. साथ ही सीकू के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे व नौकरी देने की मांग की है. छात्र पटना साइंस कॉलेज से मार्च निकालते हुए पटना यूनिवर्सिटी मेन गेट पर पहुंचे. मौके पर छात्रों ने केंद्र व राज्य सरकार का पुतला जला कर आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शन का नेतृत्व पटना जिला अध्यक्ष महेश कुमार ने किया और कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआइ से करायी जाये. साथ ही सीकू के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा व नौकरी दी जाये. प्रदर्शन में मुख्य रूप से राज्य परिषद् सदस्य राजेश कुमार, लॉ कॉलेज सचिव अमित कुमार सिंह, छात्र नेता बिर्जुन भारती, बेगूसराय जिला सचिव अमित कुमार, राहुल, शैलेश मिश्रा, रितेश, राजीव, पवन, आनंद सहित कई छात्र मौजूद थे.