इटीएफ में निवेशकों की बढ़ रही रूचि : रवि वाराणसी
पटना. इक्विटी आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (इटीएफ) के वॉल्यूम में पिछले एक दशक में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के चीफ (बिजनेस डेवलपमेंट) रवि वाराणसी ने बताया कि यह पूंजी बाजारों में निवेशकों, खास तौर से खुदरा निवेशकों की लगातार बढ़ रही दिलचस्पी को दिखाता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इटीएफ […]
पटना. इक्विटी आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (इटीएफ) के वॉल्यूम में पिछले एक दशक में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के चीफ (बिजनेस डेवलपमेंट) रवि वाराणसी ने बताया कि यह पूंजी बाजारों में निवेशकों, खास तौर से खुदरा निवेशकों की लगातार बढ़ रही दिलचस्पी को दिखाता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इटीएफ की औसत वैल्यू शुरुआत में एक दिन में एक करोड़ रुपये से कम थी, जो अब 10 वर्ष में बढ़ कर लगभग 70 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. इस अवधि में इटीएफ आधारित निफ्टी ने 15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. सीपीएसइ इटीएफ जैसे कुछ अन्य इटीएफ की वैल्यू भी एक साल से भी कम समय में दोगुनी हो गयी है. वर्तमान में एनएसइ 42 इटीएफ दे रहा है. लोकप्रिय इटीएफ में एनएसइ निफ्टी, एनएसइ गोल्ड इटीएफ, बैंक निफ्टी, सीपीएसइ इटीएफ व एनएसइ जीएसइसी 10 आदि शामिल है.