जनसंख्या नियंत्रण पर हो ठोस प्रयास,तो बदलेगा समाज

फोटो जनसंख्या दिवस से संबंधित दूसरे कार्यक्रम की है- विश्व जनसंख्या दिवस- 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा संवाददाता,पटनास्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. आर्थिक व शैक्षणिक विकास के लिए इस पर नियंत्रण जरूरी है. उन्होंने इसके लिए ठोस प्रयास करने को कहा. ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:07 PM

फोटो जनसंख्या दिवस से संबंधित दूसरे कार्यक्रम की है- विश्व जनसंख्या दिवस- 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा संवाददाता,पटनास्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. आर्थिक व शैक्षणिक विकास के लिए इस पर नियंत्रण जरूरी है. उन्होंने इसके लिए ठोस प्रयास करने को कहा. ये बातें वह विश्व जनसंख्या दिवस पर होटल चाणक्य में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारे के शुभारंभ के मौके पर कह रहे थे. अपर कार्यपालक निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि वर्तमान में जनसंख्या के जो आंकड़े हैं. उसमें गरीब तबके में जनसंख्या वृद्धि के प्रति जागरूकता नहीं है. इसलिए हम लोगों को उन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ताकि उनका भी विकास तेजी से हो सके. आइसीडीएस के निदेशक बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि बढ़ती आबादी को स्थिर करने के लिए सूबे के जिला,स्कूल,कॉलेज,स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पतालों में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासी अधिकारी रजनीश कुमार सिंह, डॉ मो. सज्जाद अहमद व डॉ हेमंत शाह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version