ईद की तैयारी को लेकर बैठक कल
पटना . गांधी मैदान में ईद की नमाज के लिए प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बैठक अब सोमवार को होगी. शनिवार की शाम होने वाली बैठक रद्द कर दी गयी. 18 या 19 जुलाई को चांद दिखने के बाद ईद मनायी जानी है. डीएम अभय सिंह ने बताया कि कुछ कारणवश बैठक आयोजित नहीं हो सकी. […]
पटना . गांधी मैदान में ईद की नमाज के लिए प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बैठक अब सोमवार को होगी. शनिवार की शाम होने वाली बैठक रद्द कर दी गयी. 18 या 19 जुलाई को चांद दिखने के बाद ईद मनायी जानी है. डीएम अभय सिंह ने बताया कि कुछ कारणवश बैठक आयोजित नहीं हो सकी. अब बैठक 13 जुलाई की शाम पांच बजे होगी. साथ ही शनिवार को पटना के सभी प्रखंडों में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक भी अचानक रद्द कर दी गयी, जिसकी अध्यक्षता डीएम को करनी थी. अब अगले सप्ताह इसकी तिथि फिर से निर्धारित की जायेगी.