छात्र संदिग्ध परिस्थिति में लापता
संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर के ब्लॉक सी रोड संख्या 11 एफ में रहनेवाला छात्र युवराज उर्फ गोलु एक जुलाई से संदिग्ध परिस्थिति में लापता है. उसके गायब होने के बाद परिजन जब उसके मोबाइल फोन पर बात करने का प्रयास करते हैं, तो कभी महिला उठाती है, तो कभी युवक. वे दोनों […]
संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर के ब्लॉक सी रोड संख्या 11 एफ में रहनेवाला छात्र युवराज उर्फ गोलु एक जुलाई से संदिग्ध परिस्थिति में लापता है. उसके गायब होने के बाद परिजन जब उसके मोबाइल फोन पर बात करने का प्रयास करते हैं, तो कभी महिला उठाती है, तो कभी युवक. वे दोनों एक ही बात बताते हैं कि यह युवराज का नंबर नहीं है, इसलिए इस पर फोन न करें. अंत में युवराज के भाई कमल किशोर सिंह ने कदमकुआं थाने को मामले की जानकारी दी. इसके बाद आठ जुलाई को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. हालांकि अब तक छात्र की बरामदगी नहीं हो पायी है. इससे परिजन अनजाने भय से आशंकित हैं. गोलु एक जुलाई को अपने राजेंद्र नगर स्थित आवास से बहादुरपुर स्थित कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटा. वह सात साल से पटना में रह कर पढ़ाई करता था और फिलहाल प्लस टू में 12 वीं कक्षा का छात्र है.