पंचायत स्तर पर खुलेगा सब्जी बिक्री केंद्र

संवाददाता,पटना सिटीजन बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति के तत्वावधान में गर्दनीबाग स्थित गेट पब्लिक लाइब्रेरी सभागार में आम सभा हुई. उद्घाटन समिति के अध्यक्ष राम नरेश सिंह ने किया. समिति की मुख्य कार्यपालक अधिकारी मीरा सिन्हा ने कहा कि गरीब एवं महिलाओं में बचत करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देकर आर्थिक रूप से संपन्नता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:07 PM

संवाददाता,पटना सिटीजन बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति के तत्वावधान में गर्दनीबाग स्थित गेट पब्लिक लाइब्रेरी सभागार में आम सभा हुई. उद्घाटन समिति के अध्यक्ष राम नरेश सिंह ने किया. समिति की मुख्य कार्यपालक अधिकारी मीरा सिन्हा ने कहा कि गरीब एवं महिलाओं में बचत करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देकर आर्थिक रूप से संपन्नता लाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है. गरीब ग्रामीण सदस्यों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पंचायत स्तर पर सब्जी उत्पादन,पशु ऋण एवं सब्जी बिक्री केंद्र की व्यवस्था की जा रही है. 2014-15 में 200 स्वयं सहायता समूह की 1000 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. आज तक कुल ऋण के लिए 5,10,92,959 रुपये सदस्यों में वितरित किया गया. महिलाओं में गुल्लक बांटा गया. इसमें महिलाएं प्रतिदिन 10 रुपये बचत करेंगी ताकि बचत से भी रोजगार कर सकें. मौके पर निदेशक मंडल समेत महिला सदस्य सरिता प्रसाद, चंद्रावती देवी व चांदनी कुमारी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version