अवैध निकासी में संलिप्त अधिकारियों पर हो कार्रवाई
संवाददाता,पटना : बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले रविवार को महासंघ के अध्यक्ष देवकरण राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनियावां व पालीगंज में कार्यरत कर्मियों की सामान्य भविष्य निधि खाते से करीब पांच करोड़ रुपये की अवैध निकासी पर चर्चा हुई. राय ने कहा कि अवैध निकासी महीनों […]
संवाददाता,पटना : बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले रविवार को महासंघ के अध्यक्ष देवकरण राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनियावां व पालीगंज में कार्यरत कर्मियों की सामान्य भविष्य निधि खाते से करीब पांच करोड़ रुपये की अवैध निकासी पर चर्चा हुई. राय ने कहा कि अवैध निकासी महीनों पहले हुआ,लेकिन संलिप्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई. जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. बैठक में सरकार से मांग की गयी कि अवैध निकासी की स्वतंत्र एजेंसी या उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराने के साथ साथ प्रभावित कर्मियों की राशि का शीघ्र भुगतान किया जाये. बैठक में रामचंद्र मल्लिक, निरंजन कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, निरंजन प्रसाद सिंह,अशोक कुमार,मीना कुमारी,उषा कुमारी,जुली कुमारी व सोनी कुमारी समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे.